Aaye Ho Meri Zindagi Mein continues to be celebrated for its lyrical beauty, melodious composition, and the outstanding vocal performances of Alka Yagnik and Udit Narayan. Its enduring popularity is a testament to its place as a classic in Bollywood music, resonating with audiences across generations.
Composer | Nadeem,Shravan |
Lyricist | Sameer |
Singer | Udit Narayan |
Album | Raja Hindustani |
Record Label | Tips Industries Ltd |
Song Release Year |
आए हो मेरी ज़िंदगी में तुम बहार बन के
आए हो मेरी ज़िंदगी में तुम बहार बन के
आए हो मेरी ज़िंदगी में तुम बहार बन के
मेरे दिल में यूँ ही रहना, हाय
मेरे दिल में यूँ ही रहना तुम प्यार-प्यार बन के
आए हो मेरी ज़िंदगी में तुम बहार बन के
आँखों में तुम बसे हो सपने १००० बन के
आँखों में तुम बसे हो सपने १००० बन के
मेरे दिल में यूँ ही रहना, हाय
मेरे दिल में यूँ ही रहना तुम प्यार-प्यार बन के
आए हो मेरी ज़िंदगी में तुम बहार बन के
घूँघट में हर कली थी, रंगों में ना ढली थी
घूँघट में हर कली थी, रंगों में ना ढली थी
ना शोख़ थी हवाएँ, ना खुशबू मनचली थी
आया है अब के मौसम कैसा ख़ुमार बन के
आया है अब के मौसम कैसा ख़ुमार बन के
मेरे दिल में यूँ ही रहना, हाय
मेरे दिल में यूँ ही रहना तुम प्यार-प्यार बन के
आए हो मेरी ज़िंदगी में तुम बहार बन के
मन का नगर था ख़ाली, सूखी पड़ी थी डाली
मन का नगर था ख़ाली, सूखी पड़ी थी डाली
होली के रंग फीके, बेनूर थी दीवाली
रिमझिम बरस पड़े हो तुम तो फुहार बन के
रिमझिम बरस पड़े हो तुम तो फुहार बन के
मेरे दिल में यूँ ही रहना, हाय
मेरे दिल में यूँ ही रहना तुम प्यार-प्यार बन के
आए हो मेरी ज़िंदगी में तुम बहार बन के
आँखों में तुम बसे हो सपने १००० बन के
मेरे दिल में यूँ ही रहना, हाय
मेरे दिल में यूँ ही रहना तुम प्यार-प्यार बन के
आए हो मेरी ज़िंदगी में तुम बहार बन के
आए हो मेरी ज़िंदगी में तुम बहार बन के
आए हो मेरी ज़िंदगी में तुम बहार बन के
आए हो मेरी ज़िंदगी में तुम बहार बन के