Aabaad Barbaad lyrics in Hindi from movie Ludo, sung by Arijit Singh. This song is written by Sandeep Srivastava and composed by Pritam.
Composer | Sandeep Srivastava,Pritam |
Singer | Arijit Singh |
Album | Ludo |
Record Label | T-Series,Super Cassettes Industries Limited |
Song Release Year |
या तो बरबाद कर दो
या तो बरबाद कर दो, या फिर आबाद कर दो
या तो बरबाद कर दो, या फिर आबाद कर दो
वो ग़लत था, ये सही है, झूठ ये आज कह दो
इतना एहसान कर दो
इतना एहसान कर दो, पूरे अरमान कर दो
लब पे आकर जो रुके हैं, ढाई वो हर्फ़ कह दो
मेरी साँसों से जुड़ी है तेरी हर साँस, कह दो
मुश्किल आसान कर दो
(कर दो, कर दो, मुश्किल आसान...)
मुश्किल आसान कर दो
या तो बरबाद कर दो, या फिर आबाद कर दो
या तो बरबाद कर दो
मीठा सा ये ज़हर मैं तो पीता रहूँगा
तू ख़ुदा ना सही, मैं तो सजदे करूँगा
हम्मम्म
मीठा सा ये ज़हर मैं तो पीता रहूँगा
तू ख़ुदा ना सही, मैं तो सजदे करूँगा
तुम जो शीरीं ना हुए क्या? हम को फ़रहाद कर दो
मेरी साँसों से जुड़ी है तेरी हर साँस, कह दो
मुश्किल आसान कर दो
या तो बरबाद कर दो, या फिर आबाद कर दो
या तो बरबाद कर दो
कह दो (कह दो), कह दो (कह दो)
कह दो (कह दो), कह दो (कह दो)
(कह दो)
ख़ाबों को जगह ना मिली आँखों में
वहाँ पहले से ही सैलाब था
नग़्मे बनाता फ़िरा साज़ों पे
दिल अपना फ़क़त मिज़राब था
हम्मम्म,ओ ओ
ख़ाबों को जगह ना मिली आँखों में
वहाँ पहले से ही सैलाब था
नग़्मे बनाता फ़िरा साज़ों पे
दिल अपना फ़क़त मिज़राब था
मेरी बेजाँ हसरतों को क़ाबिल-ए-दार कर दो
मेरी साँसों से जुड़ी है तेरी हर साँस,कह दो
इतना एहसान कर दो (कर दो, कर दो, इतना एहसान)
इतना एहसान कर दो, पूरे अरमान कर दो
या तो बरबाद कर दो, या फिर आबाद कर दो